चूरू में मूसलाधार बारिश से खूली प्रशासन के दावों की पोल

चूरू राजस्थान

124 एमएम बारिश से तरबतर हुआ चूरू, घरों-दुकानों सहित दफ्तरों में घुसा पानी, एक हवेली सहित स्कूल की दीवार ढ़ही

अख्तर मनिहार रिपोर्टर चूरू

चूरू शहर में बुधवार देर रात शुरू हुआ तेज बारिश का दौर गुरुवार शाम 5 बजे तक जारी रहा। सीजन की पहली मूसलाधार बारिश से पूरा शहर तरबतर हो गया और इस बारिश के बाद जिला प्रशासन और नगर परिषद प्रशासन के दावे खोखले होते नजर आये। निकासी के अभाव में पूरा शहर चारों ओर पानी से लबालब हो गया। लोग दोपहर तक घरों में घुसे पानी को बाहर निकालने में लगे रहे। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 124.8 एमएम बारिश दर्ज की गई। लोगों की रोजमर्रा की दिनचर्या काफी प्रभावित हुई। बारिश के कारण आमजन को ऑफिस-दुकान आवागमन सहित अन्य जरूरी कार्यों के लिये काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।

बुधवार रात से ही आसमान में घने बादल छाए हुए थे। देर रात करीब दो बजे तक हल्की बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ, जो बाद में तेज बारिश के रूप में बदल गया। बारिश के दौरान वार्ड 41 स्थित ब्राईट मांइडस स्कूल की दीवार गिरने से बारिश का पानी स्कूल में घुस गया। सफेद घंटाघर के पास स्थित दुकानों में भी बारिश का पानी घुसने से दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। वहीं एसी मार्केट स्थित बेसमेंट में बरसाती पानी घुसने से दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है। दुकानदार सुबह बारिश के दौरान भी मोटर से पानी को बाहर निकालने में लगे हुए थे। आपको बता दें कि बारिश को लेकर मानसून से पूर्व प्रशासनिक और नगर परिषद् के अधिकारियों द्वारा शहर का निरीक्षण कर पानी भराव वाले क्षेत्रों को चिन्हित करने की औपचारिकता पूरी की गई। फिर भी ये बारिश प्रशासन के दावों की पोल खुलती नजर आयी।

बारिश से गिरी पुरानी हवेली

झारिया मोरी स्थित भाईजी चौक के पास स्थित वर्षों पुरानी जलेबी चोरों की हवेली भी तेज बारिश के कारण गुरुवार सुबह करीब साढ़े छह बजे गिर गई। हवेली का हिस्सा सड़क पर गिरने से रास्ता बंद हो गया है। जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

कलेक्टर ने किया स्कूलों में अवकाश घोषित

चूरू में तेज बारिश को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने चूरू ब्लॉक के समस्त स्कूलों में गुरुवार को अवकाश के निर्देश दिये। इसके अलावा अन्य ब्लॉकों में संबंधित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को वहां की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बच्चों की सुरक्षा के मध्यनजर छुट्टी करने के लिए अधिकृत किया गया।
बारिश से जलमग्न हुए क्षेत्र

चूरू में हुई तेज बारिश के बाद शहर के अनेक क्षेत्र जलमग्न हो गए। बारिश के कारण जैन मार्केट, पुराने पोस्ट ऑफिस के सामने, रामगढ़िया दरवाजे के पास, सफेद घंटाघर क्षेत्र, राजीव मार्केट, पुरानी सब्जीमंडी, झारिया मोरी, भाईजी चौक, सुभाष चौक, गर्ल्स बागला स्कूल, बॉयज बागला स्कूल, जौहरी सागर क्षेत्र, पंखा चौराहा, चांदनी चौक क्षेत्र, आई हॉस्पिटल के सामने, नया बस स्टैण्ड, नेचर पार्क, भरतिया अस्पताल के सामने, जिला कलेक्ट्रेट, पुराना बस स्टैण्ड, डाक बंगला, लोहिया कॉलेज के सामने सहित अनेक क्षेत्रों में निकासी के अभाव में बरसाती पानी से चारों ओर के रास्ते अवरूद्ध हो गए।