Rajasthan Road Accident: आमने-सामने भिड़ी दो बसें, दुर्घटना में 25 घायल; 4 लोगों की स्थिति नाजुक

अजमेर राजस्थान

Road Accident: किशनगढ़ हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर रूपनगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम सुरसुरा के पास दो निजी बसों की टक्कर में करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए।

रूपनगढ़, अजमेर। किशनगढ़ हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर रूपनगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम सुरसुरा के पास दो निजी बसों की टक्कर में करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. संजय प्रजापति ने बताया कि बस दुर्घटना में घायल हुए शहजाद पुत्र अक्सर अली निवासी आजाद नगर मकराना, सलीम पुत्र इब्राहिम निवासी शास्त्री नगर जयपुर, तंजीम पत्नी सलीम निवासी शास्त्री नगर जयपुर और महेंद्र सिंह पुत्र जोहर सिंह राजपूत निवासी ललाणा परबतसर को घायल अवस्था में रूपनगढ़ के राजकीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। चारों को प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया। अन्य दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भंवर सिंह राव, सहायक उप निरीक्षक रामाकिशन और दीवान नवरत्न मल और मामराज मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे और छ: घायलों को रूपनगढ़ अस्पताल और को किशनगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया।

दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग

पुलिस के अनुसार अभी तकपुलिस सूत्रों के अनुसार परबतसर की तरफ से अजमेर जा रही निजी बसों में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कुल करीब 25 व्यक्ति घायल हुए हैं। घायलों को वाई.एन.एच. किशनगढ़, मार्बल सिटी किशनगढ़ और सी.एच.सी. रूपनगढ़ भिजवाया। पुलिस के अनुसार दुर्घटना से करीब 20 मिनट तक किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे का यातायात अवरूद्ध रहा जिसे खुलवाकर यातायात सुचारू करवाया। इस दुर्घटना में अभी तक किसी की जान हानि नहीं हुई हैं।