अख्तर मनियार रिपोर्टर, चूरू :- महिला दिवस के अवसर पर मुथूट फिनकॉर्प चूरू की शाखा द्वारा सिलाई सेंटर में महिलाओं और लड़कियों को सिलाई किट वितरण किये और उन्हें गोल्ड लोन ओर बिज़नेस लोन के बारे में बताया व उनको आत्मनिर्भर बनने के बारे में बताया । इस मौके पर एरिया अधिकारी पूनम पारीक , शाखा प्रबंधक हेमंत सिंह व शाखा के दलीप कुमार , भरत सिंह , सविता सैन , आसिफ , स्वाति , शक्ति सिंह , साहिल, नीतू आदि मौजूद रहे व संस्था के सलीम जी ने सभी का धन्यवाद किया ओर महिलाओं ओ लड़कियों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।