स्कूली बच्चों व ग्रामीणों ने ली नियमित पौधे लगाने की शपथ

तिंवरी राजस्थान

(श्याम चौहान तिंवरी। )

तिंवरी पंचायत समिति क्षेत्र के बालरवा में संचालित मानव उत्थान जन जागृति एवं विकास संस्थान द्वारा संचालित महादेव आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम हुआ। इसमें समाजसेवियों, सरकारी व निजी संस्थाओं, स्कूल परिसर में पौधारोपण किया। इस दौरान स्कूली बच्चों व अन्य लोगों को नियमित पौधारोपण करने की शपथ दिलाई।भीखाराम खोरवाल ने बताया स्कूल के खेल मैदान परिसर में पौधरोपण किया गया।

जिसमें गूलर, बरगद नीम, करंज, शीशम, अशोक एवं जामुन आदि विभिन्न किस्मों के पौधे रोपे गए। बद्रीराम जाटोलिया ने छात्रों को पोधो का महत्व समझाते हुए पौधे लगाने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर स्कूल संचालक भीखाराम खोरवाल सुरेश सहित कई मौजूद थे।