कृषि महाविद्यालय, जोधपुर में स्पोर्ट्स टूर्नामेंट 2024 का शुभारंभ

खेल जोधपुर राजस्थान

खेल भावना एवं स्वस्थ प्रतियोगिता की दिलाई शपथ।

जोधपुर। कृषि महाविद्यालय में मंगलवार को ” इंटर क्लास गेम्स एंड स्पोर्ट्स टूर्नामेंट -2024″ का शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट्स के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता डॉ सीताराम कुम्हार ,अधिष्ठाता एवं संकाय अध्यक्ष, कृषि महाविद्यालय ने की जबकि डॉ सेवा राम कुमावत, निदेशक, छात्र कल्याण बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। डॉ कुम्हार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल की भूमिका शिक्षा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण है। खेल शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ टीम के साथ सामंजस्य व अनुशासन रखना भी सिखाते हैं, और यही जीत का मूल मंत्र होता है। डॉ सेवाराम कुमावत ने खिलाड़ियों को भरपूर उत्साह एवं खेल भावना के साथ स्वस्थ प्रतियोगिता करने की शपथ दिलाई । डॉ महेंद्र कुमार, सहायक छात्र कल्याण, ने स्वागत उदबोधन दिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक संपर्क एवं खेल भावना के लिए प्रोत्साहन देना है ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके।विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुण कुमार ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।

आयोजन 22 से 25 अक्टूबर तक
स्पोर्ट्स टूर्नामेंट के दौरान कबड्डी, वॉलीबाल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, भला फ़ेंक, शॉटपुट, डिस्क थ्रो, विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जायेगा। इन अंतर कक्षा प्रतियोगिताओं में लगभग 230 विद्यार्थियो ने भाग लिया। कृषि महाविद्यालय, जोधपुर के खेल प्रभारी डॉ ए एस शेखावत ने कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का आयोजन 22 से 25 अक्टूबर तक किया जाएगा।‌ प्रथम चरण में बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, फुटबॉल तथा दूसरे चरण में कबड्डी व टेबल टैनिस का आयोजन किया जायेगा। अंतिम चरण में एथलेटिक्स प्रतियोगिताऐं कराई जायेंगी। मंच का संचालन डॉ सीमा यादव ने किया।डॉ संगीता शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर ने दी जानकारी