**24 वर्षीय अंशुल जयपाल अब तक कर चुके 11 बार रक्तदान **साथ ही इनके फ्रेंड सर्कल में अब तक 100 से अधिक लोगों को रक्त उपलब्ध करवा दिया।।

तिंवरी राजस्थान

श्याम चौहान तिंवरी
सोशल मीडिया का दुरूपयोग से जहा लोग तंग आने लगे हैं। वहीं ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने सोशल मीडिया का सदुपयोग करते हुए जरूरत मंद को रक्त उपलब्ध करवाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

लोहावट निवासी अंशुल जयपाल ने महज कम उम्र में ही मानव हितार्थ के बारे में सोचते हुए आज अपने जन्म दिवस के अवसर पर एक फोन, कॉल के माध्यम से जोधपुर में स्तिथ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AMIIS एम्स अस्पताल में जाकर O+ रक्त देकर जरूरत मंद को सहायता पहुंचाई, साथ ही अपने जन्म दिवस के शुभ अवसर पर इन्होंने अपने दोस्त रक्त मित्र राकेश पातलिया के सामने अपने जीवन में 100 बार रक्तदान करने की बात रखी।।

ये जोधपुर में उम्मेद, एमडीएम, गांधी, एम्स, सेटेलाइट अस्पतालों में जाकर रक्त उपलब्ध करवाने का काम करते हैं।।
साथ ही इनकी टीम ने एक संदेश भी दिया की हम सब जीवन के एक बेहतरीन समय से गुजर रहे हैं जब भी मौका मिले जरूरतमंद के लिए रक्तदान करते रहे।