रिपोर्टर – मो अकबर बैलिम तिंवरी
तिंवरी कस्बे में सोमवार रात हुई एक घंटे तक मूसलाधार बारिश से मुस्लिम के मोहल्ले में जलभराव के बाद निकासी के लिए बनाए पाइप को नहीं खोलने के विवाद ने तूल पकड़ा और करीब 4 घंटे तक मुख्य मार्ग को बंद कर प्रदर्शन किया गया। मोहल्लेवासियों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि बारिश के पानी के निकासी के लिए बनाए नाले को खोला नहीं जा रहा है जिससे उनकी कॉलोनी में जल भराव के साथ ही घरों में पानी भर गया। इसी को लेकर सोमवार रात भी काफी विवाद हुआ था। अधिकारियों व पुलिस ने समझाईश कर मामले को शांत करवाया। दूसरे दिन मंगलवार सुबह विवाद पुनः तूल पकड़ने लगा। सुबह करीब 10 बजे मोहल्ले की महिलाएं व पुरूष सड़क पर उतर गए देखते ही देखते सड़क को जाम कर दिया
ऐसे में सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग लगने से राहगिरों व वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ देर बाद वैकल्पिक व्यवस्था कर वाहनों को कस्बे की गलियों से व बाईपास निकाल यातायात सुचारु किया गया। मथानिया पुलिस पहुंची मौके पर पुलिस जाप्ते में एक भी महिला कांस्टेबल मौजूद नहीं
पुलिस भी महिलाओं को रास्ते से नहीं हटा पाई। ऐसे में करीब 4 घंटे तक रास्ता जाम रहा। सूचना के बाद तिंवरी तहसील कार्यालय में तहसीलदार सूरजपाल सिंह व सड़क निर्माण में लगे अधिकारियों, ठेकेदार व मोहल्ले वासियों की वार्ता हुई व उचित जल निकासी के लिए तत्काल काम चालू करने की बात को लेकर सहमति बनी। करीब 4 घंटे बाद रास्ता रोक बैठी महिलाओं ने वार्ता के बाद रास्ता खोला