भीक्षा व्रती करने वाली महिलाओं से परेशान होकर दुकानदारों ने बंद किया बाजार

Uncategorized राजस्थान रामदेवरा

रामदेवरा ज्योति सिन्हा

धार्मिक स्थल रामदेवरा में प्रतिदिन महिलाओ द्वारा जबरन भीक्षा व्रती करने का मामला ने इतना तूल पकड़ लिया कि बुधवार को मंदिर सड़क मार्ग पर लगी दुकानों को व्यापारियों ने बंद कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। पिछले लंबे समय से महिलाओं द्वारा भीक्षा वर्ती करने के नाम पर यहां दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को जबरन परेशान किया जाता है। वह उनसे जबरन भीक्षा व्रती वसूल की जाती है।

जिसका दुकानदारों द्वारा पिछले लंबे समय से विरोध किया जाता था इस संबंध में पुलिस को जानकारी देने के पश्चात भी उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करने से परेशान होकर दुकानदारों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। वह पुलिस थाना अधिकारी रामदेवरा शंकर लाल से मिलकर अपनी समस्या रखी जिस पर थानाधिकारी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र hi मुख्य मंदिर मार्ग पर दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाकर इस समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा। इसके पश्चात दुकानदारों ने अपने व्यापारिक प्रस्थान खोलें ऐसे में यहां पर दर्शन करने आए लोगों को करीब 1 घंटे तक काफी परेशानी झेलनी पड़ी।