अख्तर मनिहार रिपोर्टर, चूरू
चूरू: श्रीमती केशर देवी सोती उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर, चूरू द्वारा संचालित श्री विनायक सरस्वती संस्कार केन्द्र, गाजसर, चूरू पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य गढ़ परिसर, चूरू के सौजन्य से डा. धर्मेंद्र शर्मा व श्री मुकेश प्रजापत (पब्लिक हेल्थ मैनेजर) की देखरेख में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
जिसमें मेडिकल स्वास्थ्यकर्मी मुकेश,मैना , सुनीता , अमित के सहयोग से मौसमी वायरल, ब्लड प्रेशर व शुगर जांच आदि की नि: शुल्क दवाइयां दी गई। इस अवसर पर चूरू संकुल प्रमुख व केन्द्र सचिव किशन लाल सैनी, चूरू संकुल संस्कार केन्द्र संरक्षक कृष्ण सारस्वत, समाजसेवी अर्जुन लाल प्रजापत,स्थानीय प्रबंध समिति सदस्य व सेवा प्रमुख जगदीश नायक, संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता लालचंद सर्वा, सोती उच्च प्राथमिक आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य विक्रम सिंह नाथावत व केन्द्र संरक्षक रामजी भाईसाहब की उपस्थिति में बस्ती के कुल 80 अभिभावकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां दी गई। केन्द्र संरक्षक जी द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।