भारत्तीय कम्पनी सचिव संस्थान जोधपुर चेप्टर समय-समय पर अपने सदस्य एवं विद्यार्थियों के लिए नए नए कानूनों पर परिचर्चाओं का आयोजन करता रहता है। इसी क्रम में बजट आने के पश्चात प्रथम शनिवार को देखते हुए बजट के आयकर एवं अप्रत्यक्ष कर यथा जीएसटी एवं कस्टम जैसे विषयों पर चर्चा का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष सीएस पूनम वर्मा ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लक्ष्मी कांत बोहरा (इनकम टैक्स अफसर) रहे। कार्यक्रम में सीए गौतम चंद जी मुख्य वक्ता एवं विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्ष पूनम वर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए बताया कि यूनियन बजट का संविधान क्या है,साथ ही ” समर्थ ” कार्यक्रम का लोकार्पण किया इस कार्य्रकम का उद्देश्य सीएस सदस्यों और विद्यार्धियों के कौशल विकाश को बढ़ाना है साथ ही हमारे सभी सीएस समर्थ बने और प्रोफेशन को नई ऊंचाइयो पर ले जाये । मुख्य अतिथि लक्ष्मी कांत बोहरा ने अपने वक्तव्य में इनकम टैक्स कंप्लायंस की बारीकियों को बताया । चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए गौतम चंद ने अप्रत्यक्ष करो पर चर्चा करते हुए इनकम टैक्स स्लैब और MSME एक्ट की विस्तार मैं जानकारी दी । उक्त कार्यक्रम में अंकित माथुर (सेक्रेटरी), सीएस विमला रुपानी, सीएस लोकेश अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।