जनता जल योजना के पंचालकों ने ओसियां विधायक को सोपा ज्ञापन

तिंवरी राजस्थान

तिंवरी आए ओसियां विधायक भैराराम सियोल को जनता जल योजना से निर्मित पंचालकों महामंत्री लक्ष्मण सिंह भाटी ने बताया तिंवरी पंप चालक के नेतृत्व में एक ज्ञापन सोपा गया और स्थाईकरण करने व वेतन वृद्धि करने की मांग की गई ज्ञापन में बताया गया कि 5 अप्रैल 2023 को दिए गए पदनाम सहायक पंप चालक के पदा अनुसार वेतन वृद्धि करने की मांग की गई और ज्ञापन में बताया गया की जनता जल योजना सन् 1994 से स्वर्गीय भैरू सिंह शेखावत पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के द्वारा संचालित की गई थी.

उसे समय पंप चालकों को₹500 प्रतिमाह व वार्षिक ₹6000 देने का प्रावधान किया गया था उसके उपरांत 1994 से 2011 तक उक्त योजना जलदाय विभाग के अधीन चली और अप्रैल 2011 से 30 अप्रैल 2022 तक 11 वर्ष की अवधि में जनता जल योजना पंचायत राज विभाग के अधीन रही 2 वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा उक्त जनता जल योजनाओं को पंचायती राज विभागसे हटाकर 1 मई 2022 से पुनः पीएचडी विभाग को सौंप दिया गया लेकिन पंप चालकों के संबंध में ना तो कोई वेतन वर्दी की गई न ही संविदा सेवा रूल्स में लिया गया जिसके चलते पंप चालकों का विरोध पिछले विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को देखने को मिला था हाल ही में भजनलाल सरकार के विधायक भैराराम सियोल तिंवरी दौरे पर पहली बार आने पंप चालकों का पदनाम अनुसार वेतनमान देने की मांग कि और जब तक स्थाई कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया जाता है तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर जगदीश शंभू गोविंद सुमेर राम मदन नरसिंह आसुराम लिखमाराम के साथ बड़ी संख्या में पंप चालक रहे मौजूद।