अख्तर मनियार रिपोर्टर चूरू
चूरू के सुभाष चौक पर ठंडे शरबत का आयोजन किया गया। अयूब मनिहार ने बताया की इस भीषण गर्मी को देखते हुए ठंडे शरबत राहगीरों के लिए व्यवस्था की गई। मोहर्रम पर 4 सालों से निरंतर ठंडे शरबत की व्यवस्था करते हैं। आपस में मार्केट वासी मिलकर राहगिरोह को शरबत पिलाते हैं।
शौकत मनिहार ने बताया कि राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाना बड़ा ही नेक काम है। मोहर्रम पर ठंडा शरबत छबील और पानी कि राहगीरों के लिए व्यवस्था करना अहम कार्य होता है।
इस मौके पर शौकत मनिहार, लियाकत मनिहार, मोहम्मद अली मनिहार, अयुब मनिहार, असलम मनिहार, हनीफ मनिहार, सलीम, बाबू खान, आर्यन, धोनी अपनी निस्वार्थ भाव से सेवा दी।