कुलदीप टेलर शेरगढ़। जिला परिषद जोधपुर एवं आईटीसी मिशन सुनहरा कल , फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्यूरिटी के संयुक्त तत्वाधान में चारागाह भूमि में पोधारोपण और घास बुहाई की जानकारी दी गई । फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी से केशर सिंह ने गड्डा खुदाई, सुरक्षा, थवला, बनाने के साथ 1+3 बिज पद्धति के बारे में विस्तार से जानकारी दी और फुली देवी ने शामलात की पहचान और महत्व के बारे में चर्चा करते हुई महिला किस प्रकार अपनी भूमिका निभा सकती है ।
सरपंच गोविन्द सिंह सोइंतरा ने वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए जीवन में हमें ज्यादा से ज्यादा पेड लगाने चाहिए उसके बारे में जानकारी दी। जिसमें पिंकी जोशी ,ममता शर्मा, मदन सिंह शोभा कंवर ,लीला वह मातृशक्ति आदि सम्मिलित हुए।