जोधपुर बारिश में हो रही देरी और भीषण गर्मी ने बिजली सिस्टम को एक बार फिर से बिगाड़ दिया है। डिस्कॉम भले ही बिजली सप्लाई के सुचारू होने के दावे करे, लेकिन हकीकत यह है कि रातभर बिजली गुल रहती है। खासतौर पर जिन क्षेत्रों में लोड ज्यादा है, वहां तो कोई ध्यान देने वाला ही नहीं है। मोहर्रम से एक दिन पहले भी कई क्षेत्रों में बिजली गुल होती रही।
नांदड़ी के लक्ष्मण नगर सी के रहने वाले धीरेंद्र राठौड़ ने बताया कि रात 10 बजे ट्रांसफार्मर में फॉल्ट आया। वही इसको लेकर के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल से भी नंदिनी क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने मुलाकात की और बिजली की समस्या से अवगत कराया वहीं कैबिनेट मंत्री ने भी तुरंत एक्शन लेते हुए डिस्कॉम के अधिकारियों को लताड़ लगाई ,लोगो ने कहा की डिस्कॉम में शिकायतें की और एफआरटी टीम को कई फोन लगाए, लेकिन कोई सुनवाई करने नहीं आया। सुबह जब नांदड़ी कार्यालय में लोग रोष जताने पहुंचे तो वहां भी कोई नहीं मिला। इसके बाद लोगों ने तकनीकी कर्मचारी की व्यवस्था कर खुद ही बिजली सप्लाई सुचारू करवाई। करीब 12 घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई। इधर, उम्मेद चौक, मोहल्ला लायकान व तूरजी का झालरा क्षेत्र में भी बिजली की आंख मिचौनी चलती रही।