अख्तर मनिहार रिपोर्टर चूरू
चूरूः विधायक हरलाल सहारण ने विधानसभा में पिछले दिनो मुसलाधार बारीश से चूरू में जगह जगह हुऐ नुकसान का मुदा उठाया उन्होने कहा कि चूरू एक ऐसा क्षैत्र है जहां सर्दी और गर्मी अत्यधिक पड़ती है और इस बार हुई मुसलाधार बारीश में शहर के कई इलाके जल मग्न हो गये है उन्होने कहा कि चूरू की भौगोलिक स्थिती इस प्रकार की है की यहां बारीश आने पर पानी भर जाता है और कई इलाको में लोगो का जीवन कष्टमय हो जाता है। उन्होने मांग करते हुऐ कहा कि इस बारीश में चूरू शहर के कई धरो में व व्यापारियों की प्रतिष्ठनो में बरसाती पानी धुसने से क्षति हुई है इसके लिए उन व्यापारियों को उचित मुआवजा दिया जाये।
इस अवसर पर उन्होने कांग्रेस पर द्वेषता के साथ काम करने का आरोप लगाते हुऐ कहा कि तत्कालीन कांग्रेसउ सरकार ने गांव व गरीब के साथ सौतेला व्यवहार किया वहीं वर्तमान सरकार सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास के सिद्वातो पर चलने वाली है और यह सरकार लोगो के हित के लिए काम कर रही है। उन्होने पिछली कांग्रेस सरकार को गरीबो के साथ अन्याय करने का आरोप भी लगाया और कहा कि पिछली सरकार ने अपने कार्यकाल में कई गांवो व ढाणियों के लोगो के साथ अन्याय किया है। जिनके साथ अब न्याय होगा। उन्होने राज्य सरकार से इन वंचित गांवो में शीध्र ही पानी की लाईन डालने की व्यवस्था करने की अपील की।