कै. ऐस. मेमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग रातानाडा जोधपुर में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमान श्रीराम जी देवासी नर्सिंग अधीक्षक जिला अस्पताल मंडोर एवं दिलीप सिंह जी नर्सिंग अधीक्षक जिला अस्पताल पावटा जोधपुर रहे।
डॉ अर्जुन सिंह जी भाटी डायरेक्टर कै. ऐस. मेमोरियल कॉलेज ने छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस की बधाई दी एवं प्रिसिपल श्री सुनील भार्गव ने बताया की अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज सप्ताह दिनांक 6 में से शुरू किया गया जिसमें क्रिकेट टूर्नामेंट, बैडमिंटन, मेहंदी, रंगोली इत्यादि का आयोजन किया गया एवं नर्सेज दिवस के साथ नए छात्रों का स्वागत किया गया एवं जनरल नर्सिंग एवं बी.एस.सी नर्सिंग के पुराने छात्र जो का विदाई समारोह भी साथ में रखा गया जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर संस्कृत कार्यक्रमों का आयोजन रखा। संस्था की तरफ से सभी छारों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई।
प्रिंसिपल सर ने बताया की क्रिकेट टूर्नामेंट श्री चेतन टॉक, सांस्कृतिक कार्यक्रम सुत्री शारदा चौधरी एवं बैडमिंटन, मेहंदी, रंगोली श्रीमती भावना टाक ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इस कार्यक्रम को एक भव्य रूप देकर संपन्न करवाया हॆ