श्री गरवा जी मेला एवं दो दिवसीय कुमावत समाज सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण

जैसलमेर राजस्थान

जैसलमेर- रमेश प्रजापत
जैसलमेर से 15 किलोमीटर 30 जून एवं 1 जुलाई 2024 को गांव लोद्रवा में आयोजित होने वाले दो दिवसीय गरवा जी मेला एवं कुमावत समाज सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। श्री गरवा जी मेला एवं विशाल कुमावत समाज महाकुंभ सम्मेलन में हजारों की तादाद में राजस्थान के अलावा अन्य कई प्रांतों के लोगों के पहुंचने की संभावना है, जिसके लिए मेला आयोजन समिति ने भोजन की एवं ठहरने के लिए विशाल टेंट लगाकर व्यवस्थाएं पूर्ण कर दी है।

मेला संयोजक चुतराराम बोरावट ने बताया कि 30 जून की शाम को गरवा जी मंदिर में ऐतिहासिक भजन संध्या एवं सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 30जून की शाम 5 बजे से 9बजे तक गीता आश्रम चौराहे से निशुल्क बस सुविधा उपलब्ध रहेगी।

श्री गरवा जी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राजूराम बग ने बताया कि संपूर्ण आयोजन में भोजन की निशुल्क व्यवस्था कुमावत सेवा समिति चारणवाला बज्जू बीकानेर, लाइट डेकोरेशन व माइक की निशुल्क व्यवस्था देऊराम पुत्र श्री धूड़ाराम गोगादे,चाय दूध कॉफ़ी की निशुल्क व्यवस्था श्री मूलाराम नोखवाल, जल व्यवस्था की निशुल्क व्यवस्था मोहित कुमावत व सतीश दुगट काठोडी द्वारा की गई है।

मेला सह संयोजक गणपत लाल बोरावट ने बताया की श्री मुकेश कुमावत एंड पार्टी बाड़मेर व खेताराम एंड पार्टी रामगढ़ सत्संग मंडली द्वारा भजन एवं सत्संग आयोजित किया जाएगा एवं मेले में कुमावत समाज के अलावा भी कई लोग आमंत्रित है मेले को विशेष आकर्षण एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए कई जनप्रतिनिधि भी इस मेले में शिरकत करेंगे, जिनका समाज अध्यक्ष हुकमा राम कुमावत द्वारा स्वागत अभिनंदन किया जायेगा।