गर्मी का मौसम शुरू होते ही शहर सहित जिले में बेजुबान पक्षियों के लिए जगह-जगह ”परिंडे लगाओ” अभियान शुरू हो गए है। जिससे पेड़ों सहित अन्य जगहों पर परिंडों को बांधकर परिंडों में पानी के साथ बेजुबान पक्षियों के लिए दाना भी डाला जा रहा है। इसी प्रकार मदर्स डे पर उम्मीद फाउंडेशन द्वारा भी पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए। जिसमें छात्र छात्राए ने पक्षियों के लिए पानी और दाने रखे। उम्मीद फाउंडेशन की जीया जॆन ने बताया की गर्मी को देखते हुए बेजुबान जी पक्षियों के लिए शहर की जगह जगह पर परिंदे लगाकर दाना पानी डाला जा रहा है फाउंडेशन में तकरीबन 30 से 40 युवा हुए हैं जो लगातार इस तरह के काम को आगे बढ़ाने में मदद कर