पाल गाँव में पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर दाने पानी की व्यवस्था की

जोधपुर राजस्थान


आदर्श स्वामी विवेकानंद युवा संगठन द्वारा अपने हर रविवारीय कार्यक्रम के तहत पाल गाँव मे बने सार्वजनिक मुक्तिधाम ,आंगनवाड़ी केंद्र, पाल बगेची आदि सर्वजनिक स्थानों पर परिंडे लगाए व दाने पानी की व्यवस्था की गई। संगठन संस्थापक मनोहर चौधरी पाल ने बताया कि
गर्मियों में जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है, पक्षियों के लिए दाना-पानी ढूंढ पाना भी उतना ही मुश्किल होता है। ऐसे में कई बेजुबान पक्षी दाना-पानी नहीं मिलने की वजह से अपनी जिंदगी भी नहीं बचा पाते। साथ ही शहरीकरण बढ़ने से पक्षियों की जीवनचर्या और मुश्किल हो गई है। उनके लिए बेहतर जरुरी खाद्य सामग्री एवं पानी को ढूंढ पाने में कठिनाई से जीवन संकट में पड़ जाता है। कई बेजुबान पक्षी इस भीषण गर्मी में प्यास से छटपटाते हुए दम तोड़ देते हैं। इसके लिए उन पक्षियों के लिए पानी उपलब्ध कराया गया ताकि वे पानी की तलाश में दम ना तोड़ दें। संगठन अध्यक्ष हनुमान सुथार ने विभिन्न संगठनों ,आम नागरिकों तथासमाजसेवियों से आह्वान किया कि इसकी शुरूआत आप स्वयं भी कर सकते हैं, बस एक परिंडा लगा कर। इसके लिए आप अपनी कॉलोनी,घर ,ऑफिस व अन्य सार्वजिनक स्थानों पर परिंडे बांधकर पुनीत कार्य करें ।

हमारे छोटे छोटे प्रयास ही भावी पीढ़ियों को ऐसे पुण्य कार्य करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य श्रवण राम सारण ने कहा की बेजुबान पक्षियों को पर्यावरण परिवर्तन के कारण गर्मी के मौसम में दाना-पानी की परेशानी ना रहें इसके लिए आदर्श स्वामी विवेकानंद युवा संगठन के सभी सदस्यों को इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की व आभार व्यक्त किया उन्होंने पाल गाँव की जनता से भी गर्मी के इस मौसम में पशु- पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था करने की अपील की है. इस मौके पर पूर्व संगठन अध्यक्ष भगीरथ सुथार, गणपत सारण (सरपंच प्रतिनिधि) पूर्व उपसरपंच बाबूराम मेघवाल , भलाराम सारण, दिनेश गोदारा ,गणेश सारण, चंद्रप्रकाश फोफलिया,भल्लाराम सुथार अतीत तिवारी, सुरेन्द्र सुथार (पटवारी) मांगीलाल जी बाफना तेजाराम सुथार, शिवराम वाल्मीकि आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।