चूरू:- प्रदेश के वरिष्ठ किसान नेता व चूरू कांग्रेस जिलाउपाध्यक आदूराम न्यौल ने कहा की भाजपा सरकार के नेता तानाशाह, घमंडी तथा राजा – रजवाड़ों की तर्ज पर काम कर रहे है। उन्हें लोकतंत्र को को मजबूत बनाने व संविधान की रक्षा करने की कतई चिंता नहीं है।
किसान नेता न्यौल ने प्रधामंत्री मोदी के बड़बोले भाषणों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा की अबकी बार 400 पार, जबकि भाजपा अभी बार तड़ीपार।
ED – CBI- INCOME TEX के छापे मारकर विपक्षी पार्टियों पर बदले की भावना से कार्यवाही कर लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। न्यौल ने कहा की संवैधानिक संस्थाओं का सरे आम दुरुपयोग किया जा रहा है किसानों – जवानों – युवा बेरोजगारों – महिलाओं के साथ अन्याय अत्याचार दमनकारी नीति अपनाकर जनतंत्र को खोखला किया जा रहा है ।
न्यौल ने प्रधामंत्री मोदी को ज्ञापन भेजकर आग्रह किया है की वे तानाशाही प्रवृति, बड़बोले भाषण, झूठे वायदे कर्म बंद कर दें अन्यथा देश के अन्नदाता युवा शक्ति आगे आनेवाले लोकसभा चुनाव में मूकदर्शक बने नहीं रहेंगे।
न्यौल के साथ भ्रमण कार्यक्रम में चेतन स्वामी, हरिराम पूनिया, रामकुमार न्यौल , रामेश्वर नायक, भगवानाराम जांगिड़, किशनाराम बाबल, भानीराम पटीर, श्रवण बसेर अनेक कार्यकर्ता सम्मिलित रहे। सभी ने भाजपा सरकार के तानाशाही रुख की कड़े शब्दो में निंदा की।