पीएम श्री रा उ मा वि के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण-

राजस्थान रामदेवरा

रामदेवरा ज्योति सिन्हा

विभागीय निर्देशानुसार पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामदेवरा के 300 विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया । फील्ड विजिट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों के लिए तीन बसों की सुविधा उपलब्ध करवाई गई। सवेरे 8:00 बजे विद्यालय प्रांगण से उप प्रधानाचार्य घनश्याम जुईया ने हरी झंडी दिखाकर सभी बसों को रवाना किया। विद्यार्थियों ने नेशनल खजूर फार्म चांदन, फॉसिल वुड पार्क आकल, वार म्यूजियम, जैसलमेर तथा भादरिया लाइब्रेरी का अवलोकन किया। प्रधानाचार्य उगम सिंह तँवर ने फॉसिल वुड पार्क के बारे में भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को अहम जानकारियां दी। सभी विद्यार्थियों को प्रातः काल में नाश्ता करवाया गया। सभी विद्यार्थियों के लिए स्काउट हट जैसलमेर में भोजन की व्यवस्था की गई। सभी के लिए विद्यालय द्वारा मेडिकल किट उपलब्ध करवाया गया। फोटो तथा वीडियोग्राफी के लिए केडी फोटोग्राफर द्वारा अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया गया। विद्यालय स्टाफ में बाबूराम वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक, सुमेर सिंह अध्यापक, देवी सिंह परिहार,कविता कड़वासरा अध्यापिका, मोतीलाल कुमावत , पूनम सिंह तँवर, लीलाराम जयपाल, कविता कड़वासरा, रावलराम सेन ,पूनम यादव, ममता चौधरी,बबीता बुनकर ने भ्रमण में छात्रों का पथ प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *