जोधपुर
क्रीड़ा भारती जोधपुर महानगर द्वारा 15 फ़रवरी सूर्य सप्तमी के अवसर पर 108 की आकृति बनाकर 108 बार सूर्यनमस्कार 108 बच्चो द्वारा किया जाएगा।यह कार्यक्रम गौशाला मैदान में 8:45 बजे आयोजित होगा।योग प्रशिक्षक गजराज शेखावत ने बताया की इसके लिए शहर की विभिन्न स्कूलों से व खेल जगत में राज्य स्तर पर पदक विजेता वी राष्ट्रीय स्तर पर अपने जिले व प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी, नियमित योगाभ्यास करने वाले योग साधक गौशाला मैदान में 108 बार 108 की आकृति में सूर्य नमस्कार का अभ्यास करेंगे,इनके अलावा शहर में 108 से अधिक स्थानों पर क्रिड़ा भारती की तरफ से सूर्य नमस्कार का आयोजन करवाया जाएगा।कार्यक्रम संयोजक पुखराज नैन ने बताया बताया की सूर्यनमस्कार का प्रशिक्षण अलग अलग जगहों पर करवाया जा रहा है।प्रभारी डॉ कमल जांगिड ने बताया कि इसको लेकर गौशाला में तैयारियो को लेकर बैठक आयोजित हुई जिसमे महानगर कार्याध्यक्ष वरुण धनाडिया,कार्यक्रम अध्यक्ष जुगल पंवार माली,सचिव नीरज कौशिक मोजूद थे।