जोधपुर पुलिस कमिश्नर की ईस्ट टीम एक करोड रुपए की अफीम बरामद

क्राइम जोधपुर राजस्थान

जोधपुर पुलिस कमिश्नर की ईस्ट टीम ने कल सुबह ऑपरेशन सनराइज चतुर्थ को अंजाम दिया इस पूरे ऑपरेशन में 175 पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने 10 स्थानो पर दबिश दी और लगभग एक करोड रुपए की अफीम बरामद की है इस पूरी कार्रवाई में 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है वहीं एक अवैध पिस्तौल 6 कारतूस और दो तलवारों के साथ 969100 रुपए भी जप्त किए गए हैं कार्रवाई के दौरान दो स्कॉर्पियो एक फॉर्च्यूनर एक इसुजु एक क्रेटा एक i20 और एक ऑटो कर भी बरामद हुई है

कार्रवाई के बारे में बताते हुए डीसीपी डॉक्टर अमृता दुहन ने बताया कि राज्य सरकार 100 दिवस की कार्य योजना के तहत पुलिस लगातार कारवाइया कर रही है और इसी के चलते ऑपरेशन सनराइज चतुर्थ को अंजाम दिया गया इस पूरी कार्रवाई को पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह के निर्देशन में की गई कार्रवाई में नाजिम अली एडीसीपी का सुपरविजन रहा वहीं 175 पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने 10 स्थान पर दबिस दी जालेली फौजदार गांव में मादक पदार्थ तस्करी में लिफ्ट आरोपियों के घरों पर दबिश दी गई उनके घरों से अवैध मादक पदार्थ अवैध हथियार और तस्करी में प्रयुक्त होने वाले वाहन बरामद किए गए हैं इस पूरी कार्रवाई में बुद्धाराम हरदेवराम, सागर, ओमप्रकाश भोमाराम बंसीलाल डारा दिनेश, अनिल, तूफान, सदा लाल ,उकारलाल, गणपत पारसमल और निंबाराम को गिरफ्तार किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *