स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं का किया गया सम्मान
नगर निगम उत्तर की ओर से हुआ आयोजन जोधपुर, 13 फरवरी। नगर निगम उत्तर की ओर से आयोजित किए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप के तहत सोमवार को नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने शिरकत की और उन्हें केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई । कार्यक्रम में महापौर उत्तर कुंती परिहार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रही तो वही नेता प्रतिपक्ष उत्तर लक्ष्मीनारायण सोलंकी, पार्षद धनराज मकवाना विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को केंद्र राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विविध योजना की जानकारी दी गई , साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत दिए जाने वाले ऋण सुविधाओं के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में उपस्थित कई महिला उद्यमी ने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से अपने जीवन में आए बदलाव के बारे में बताया और कहा कि सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के माध्यम से उन्होंने छोटे स्तर पर अपना व्यवसाय शुरू किया और आज वह कई महिलाओं को रोजगार दे रही है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त उत्तर कमलेश मीणा कार्यालय अधीक्षक सलामतुल्लाह खान सहित निगम के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।