जैसलमेर-रमेश प्रजापत
जैसलमेर से गजरूप सागर से महन्त बालभारती महाराज की पदयात्रा का बीच रास्ते मे जगह जगह स्वागत किया जा रहा है उसी कड़ी में आज पदयात्रा काठोडी पहुँची वंहा पहुंचने पर गांव की महिलाओं व बच्चीयों ने रंगोली बनाकर मंगल गीत गाकर स्वागत किया और पुरुषों ने फूल मालाओं से स्वागत किया गांव के लोगो ने बढ़चढ़ कर इस स्वागत कार्यक्रम में हिस्सा लिया महन्त ने सभी को आशीर्वाद व धन्यवाद दिया महन्त के साथ इस पदयात्रा में ओर भी कई शिष्य पदयात्रा कर रहे है |