मरुधरा लोक कला और संगीत सेवा संस्थान की अध्यक्ष डॉ स्वाति शर्मा के नेतृत्व में किया गया अभिनंदन,प्रोफेसर रितु जौहरी को कमला नेहरू महिला महाविद्यालय की उपनिदेशक बनाए जाने पर भी दी बधाई
जोधपुर।राजस्थान की ललित कला,चित्रकला,भित्ति चित्र पारंपरिक चित्रकला और पौराणिक चित्रकला को प्रोत्साहित करने के साथ इससे जुड़ी प्रतिभाओं को नई राह दिखाने वाली जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग की अध्यक्ष डॉ प्रोफेसर रितु जौहरी को जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय की सिंडिकेट सदस्य के रूप में मनोनीत किए जाने पर पश्चिमी राजस्थान के प्रमुख कला और संस्कृति के संगठन मरुधरा लोक कला और संगीत सेवा संस्थान की ओर से अध्यक्ष डॉ स्वाति शर्मा के नेतृत्व में भावभीनी बधाई देने के साथ अभिनंदन किया गया।
मरुधरा लोक कला और संगीत सेवा संस्थान की सचिव सुलोचना गौड़ ने बताया कि, हाल ही में जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ के एल श्रीवास्तव द्वारा अपनी जिम्मेदारियां के प्रति पूरी निष्ठा से समर्पित रहने तथा दी गई हर जिम्मेदारी को पूरे मनोभाव से निभाने के कारण जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग की अध्यक्ष डॉ प्रोफेसर रितु जौहरी को जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय की सिंडिकेट सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया,जिस पर
मरुधरा लोक कला और संगीत सेवा संस्थान की अध्यक्ष डॉ स्वाति शर्मा और पूरी टीम द्वारा खुशी जाहिर करते हुए प्रोफेसर डॉ रितु जौहरी का स्वागत अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर मरुधरा लोक कला और संगीत सेवा संस्थान की कार्यकारिणी सदस्य डिंपल गौड़ , रश्मि शर्मा,पूनम गौड,डॉक्टर अर्चना गौड़,शोभना पुरोहित,तथा बॉटनी विभाग की प्रोफेसर श्वेता झा मौजूद रही।
मरुधरा लोक कला और संगीत सेवा संस्थान द्वारा किए गए अभिनंदन से अभिभूत होकर
प्रोफेसर रितु जौहरी ने विश्वास व्यक्त किया है कि उन्हें यह जो सिंडिकेट सदस्य की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है उसे विश्वविद्यालय के शिक्षकों विद्यार्थियों और विश्वविद्यालय के हित में पूरे निष्ठा और ईमानदारी से निभाने में समर्पित रहेंगी तथा महत्वपूर्ण विषयों को सिंडिकेट में रखकर विश्वविद्यालय के हित में कार्य करेंगी।उन्होंने कमला नेहरू महिला महाविद्यालय की डिप्टी डायरेक्टर नियुक्त किए जाने पर भी विश्वास दिलाया कि वे छात्राओं के हित में कार्य करते हुए उत्तम शिक्षा व्यवस्था के अलावा उनकी किसी भी प्रकार की समस्याओं के समाधान के प्रति हमेशा सजग रहने के साथ उनके साथ खड़ी मिलेंगी।
मरुधरा लोक कला और संगीत सेवा संस्थान की अध्यक्ष डॉ स्वाति शर्मा ने कहा कि, जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय द्वारा प्रोफेसर रितु जौहरी को उनकी योग्यताओं,उनके अनुभव, उनके समर्पण और कला के प्रति समर्पित भाव के कारण सामने आने वाले रिजल्ट ओरिएंटेड परिणामों को देखते हुए सिंडिकेट सदस्य जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है,यह केवल जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए ही नहीं बल्कि ललित कला के विद्यार्थियों के साथ-साथ समूचे मारवाड़ की कला और संस्कृति से जुड़े विद्यार्थियों से लेकर कलाकारों और कला प्रेमियों के लिए भी खुशी की अनुभूति का क्षण है जब एक योग्य शिक्षाविद को इस प्रकार की जिम्मेदारी दी गई है इसके अलावा कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में डिप्टी डायरेक्टर के रूप में दी गई जिम्मेदारी से शिक्षक और छात्राओं में भी इसलिए खुशी और उत्साह का माहौल है क्योंकि प्रोफेसर रितु जौहरी द्वारा सभी को साथ में लेकर चलने की संकल्प शक्ति के कारण आने वाले समय में कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार के नवाचार महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में हो सकेंगे और वह पढ़ने वाली छात्राओं को रोजगार परख भी बनाया जा सकेगा। डॉ स्वाति शर्मा ने रितु जौहरी की सिंडिकेट सदस्य के रूप में नियुक्ति करने पर कुलपति डॉ के एल श्रीवास्तव का आभार भी जताया।