मरूधरा परिवार की महिलाओं ने मनाया सावन उत्सव

Uncategorized


सावन के चौथे सोमवार पर नवजीवन संस्थान सभागार में हुआ आयोजन, संस्थान अध्यक्ष डॉ स्वाति शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ सावन उत्सव,शर्मिला पायक चुनी गई मरुधरा सावन क्वीन 2024,रंजना चौधरी रही फर्स्ट रनर अप और प्रेरणा शर्मा रही सेकंड रनर अप, संतोष गौड़ और मनीष गोयर रही निर्णायक मंडल में शामिल


जोधपुर। सावन के चौथे सोमवार के अवसर पर पश्चिमी राजस्थान के प्रमुख सांस्कृतिक और सामाजिक संगठन मरुधरा लोक कला एवं संगीत सेवा संस्थान की ओर से बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ सावन उत्सव मनाया गया जिसमें 100 से अधिक महिलाओं ने अपनी उपस्थिति देकर अपनी भागीदारी निभाई।


मरुधरा लोक कला और संगीत सेवा संस्थान के सचिव सुलोचना गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि, संस्थान के अध्यक्ष डॉ स्वाति शर्मा की अध्यक्षता में नवजीवन संस्थान के सभागार में आयोजित किए गए मरुधरा सावन उत्सव 2024 में सावन की गीतों पर झूमने के साथ सावन के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर संस्थान की महिलाओं ने लहरिया से लेकर सावन के पारंपरिक परिधानों को धारण करने के साथ पूरी मस्ती के साथ सावन उत्सव का आनंद लिया।


इस मौके मरुधरा सावन क्वीन 2024 प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें,शर्मिला पायक मरुधरा सावन क्वीन 2024 और रंजना चौधरी फर्स्ट रनर अप और प्रेरणा शर्मा रही सेकंड रनर अप रही। डॉक्टर संतोष गौड़ और मनीषा गोयर निर्णायक मंडल में शामिल रही। इस अवसर पर मरुधरा संस्थान की महिलाओं ने नाच गाकर सावन उत्सव का आनंद लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करने वाली संस्थान की अध्यक्ष डॉ स्वाति शर्मा ने कहा कि, राजस्थान के विभिन्न पारंपरिक त्यौहार,उत्सव और विशिष्ट दिवस हमारे राजस्थान की धरोहर के रूप में माने जाते हैं उस दिन विभिन्न संस्थाएं विभिन्न प्रकार के आयोजन कर परंपराओं और संस्कृतियों को जीवंत रखने का प्रयास करती है उसी को ध्यान में रखते हुए हमारे संस्थान ने भी यही संकल्प लिया है कि, पूरी गंभीरता के साथ राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान वाले आयोजनों को पूरी शिद्दत के साथ आयोजित करने के साथ महिला शक्ति को जोड़कर इस परंपरा को निभाया जाएगा।


संस्थान की कार्यकारिणी सदस्य पूनम गौड़ ने आभार व्यक्त किया तो इस कार्यक्रम में कार्यकारिणी सदस्य सुरभि शर्मा,डिंपल गौड़, रश्मि शर्मा, सुमन परिहार, सुनंदा पुरोहित, देवयानी पवार, बिंदु श्रीवास्तव, अर्चना गौड़,
ज्योति भटनागर, अनीता टाक ,हर्ष लता देवड़ा उपस्थित रही।