हरियाली तीज 2024: जानिए व्रत की सही तारीख, पूजा का मुहूर्त और इसका महत्व

धर्म ज्योतिष

Hariyali Teej 2024: हिंदू धर्म में हरियाली तीज का खास महत्व है। महिलाएं बड़े ही हर्षोल्लास के साथ यह त्यौहार मनाती हैं। तो यहां जान लीजिए कि इस साल सावन में हरियाली तीज कब मनाई जाएगी।

Hariyali Teej 2024: हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का त्यौहार मनाया जाता है। हरियाली तीज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विधान है। इस दिन सुहागिन महिलाएं  व्रत रख भगवान शिव और मां गौरी की विधिपूर्वक पूजा करती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हरियाली तीज का व्रत रखने से पति की आयु लंबी होती है और दांपत्य जीवन सुखमय होता है। हरियाली तीज के दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर हाथों में मेहंदी लगाकर  झूला झूलती हैं और सावन के प्यारे लोकगीत भी गाती हैं। तो आइए जानते हैं कि इस साल हरियाली तीज कब मनाई जाएगी और पूजा के लिए शुभ समय क्या रहेगा।

हरियाली तीज का महत्व 

हरियाली तीज नाग पंचमी के दो दिन पहले आती है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, हरियाली तीज का त्यौहार भगवान शिव व माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतिक है। इस दिन महिलाएं माता पार्वती की पूजा करती हैं व सुखी वैवाहिक जीवन के लिए प्रार्थना करती हैं। हरियाली तीज का व्रत रखने और माता पार्वती भगवान शिव की पूजा करने से अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद मिलता है। बता दें कि हरियाली तीज से एक दिन पहले मां-बाप के द्वारा अपनी विवाहित लड़कियों के घर श्रृंगार की चीजें, कपड़े, फल, मिठाई आदि दिए जाते हैं। ऐसा करने से घर की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है। 

हरियाली तीज 2024 पूजा शुभ मुहूर्त

हरियाली तीज 2024 तिथि- 7 अगस्त 2024, बुधवार

सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि आरंभ- 6 अगस्त 2024 को शाम 7 बजकर 52 मिनट से 

सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि समाप्त- 7 अगस्त 2024 को रात 10 बजकर 5 मिनट पर