2024 पेरिस ओलंपिक: भारत के पहले दिन का शेड्यूल और शूटिंग में मेडल की संभावनाएं

खेल

Paris Olympics 2024: 33वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों का ओपनिंग सेरेमनी के साथ आगाज हो गया है, जिसमें 27 जुलाई को पहले दिन भारतीय एथलीट्स एक्शन में दिखाई देंगे। इसमें शूटिंग के मिक्सड टीम इवेंट में मेडल जीतने का मौका मिल सकता है।

India Schedule In Paris Olympics 2024 On 27th July: फ्रांस की राजधानी पेरिस में 33वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों की ओपनिंग सेरेमनी होने के बाद अब 27 जुलाई खेलों के महाकुंभ का भी आगाज हो जाएगा, जिसमें पहले दिन विभिन्न खेलों के इवेंट्स का आयोजन किया जाएगा। भारत की तरफ से भी ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने गए 117 एथलीट्स के दल में से कई एथलीट 27 जुलाई को एक्शन में दिखाई देंगे इसमें हॉकी टीम का मुकाबला ग्रुप-बी में न्यूजीलैंड की टीम से होगा। वहीं रोइंग में बलराज पंवार पुरुष स्कल्स हीट्स इवेंट में हिस्सा लेंगे। वहीं इसके बाद शूटिंग के इवेंट में भारतीय एथलीट्स एक्शन में दिखाई देंगे।

टेनिस और बैडमिंटन में भी एक्शन में दिखेंगे भारतीय एथलीट्स

पेरिस ओलंपिक 2024 में पहले दिन के भारतीय शेड्यूल को लेकर बात की जाए तो उसमें निशानेबाजी के अलावा टेनिस में पुरुष डबल्स के इवेंट में हिस्सा लेने पहुंची रोहन बोपन्ना और श्रीराम बालाजी की जोड़ी एक्शन में दिखाई देगी। वहीं बैडमिंटन में लक्ष्य सेन सिंगल में अपनी अभियान की शुरुआत करेंगे जबकि डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भी दिखेंगे। इसके अलावा बॉक्सिंग में महिलाओं के 54 किलोग्राम कैटेगिरी में प्रीति पवार का सामना राउंड ऑफ 32 में वियतनाम की खिलाड़ी से होगा।

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का पहले दिन यानी 27 जुलाई का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)

दोपहर 12:30 बजे: शूटिंग – एलावेनिल वलारिवन-संदीप सिंह और रमिता-अर्जुन बाबूता 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन में।

दोपहर 12:30 बजे: रोइंग – बलराज पंवार पुरुष एकल स्कल्स हीट्स में।

दोपहर 2:00 बजे: शूटिंग – अर्जुन सिंह चीमा और सरबजोत सिंह पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालीफिकेशन में।

दोपहर 2:00 बजे: शूटिंग – 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम कांस्य और स्वर्ण पदक स्पर्धाएँ।

दोपहर 3:30 बजे: टेनिस – एन श्रीराम बालाजी और रोहन बोपन्ना बनाम फ्रांस के फैबियन रेबुल और एडौर्ड रोजर-वेसलिन पुरुष युगल के पहले दौर में।

शाम 4 बजे: शूटिंग – मनु भाकर और रिदम सांगवान महिला 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालीफिकेशन में।

शाम 7:10 बजे: बैडमिंटन – लक्ष्य सेन बनाम ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन, बैडमिंटन पुरुष एकल ग्रुप स्टेज मैच।

शाम 7:30 बजे: टेबल टेनिस – हरमीत देसाई बनाम यूएई के जैद अबो यमन, पुरुष एकल पहले दौर में।

रात 8 बजे: बैडमिंटन – सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम फ्रांस के लुकास कोरवी और रोनन लाबर, पुरुष युगल ग्रुप स्टेज मैच।

रात 9 बजे: हॉकी – भारत बनाम न्यूजीलैंड, पुरुष ग्रुप मैच।

रात 11:50: बैडमिंटन – अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रैस्टो बनाम दक्षिण कोरिया की किम सो यियोंग और कोंग ही योंग, महिला युगल ग्रुप सी मैच।

देर रात 12 बजे: मुक्केबाजी – प्रीति बनाम वियतनाम की वो थी किम एनह, महिलाओं के 54 किग्रा राउंड ऑफ 32 में।