पेड़-पौधों का मानव जीवन में बहुत महत्व है: भावले

तिंवरी राजस्थान

(श्याम चौहान तिंवरी)

तिंवरी बैंक ऑफ़ बड़ौदा के 117 वे स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को तहसील परिसर में पौधारोपण किया। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक बद्रीनाथ भावले ने कहा कि पेड़ प्रकृति की देन है । पेड़ एक देश की बहुमूल्य संपदा होते हैं, जहां पर पेड़ अधिक मात्रा में होते हैं। वहां की जलवायु स्वच्छ होती है।

तिंवरी पुलिस चौकी प्रभारी प्रहलाद सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं और इनकी रक्षा करना हमारा दायित्व है। जब तक पृथ्वी पर पेड़ों का अस्तित्व है तब तक ही मानव सभ्यता का अस्तित्व है। इसलिए हमें पेड़ों की सुरक्षा करनी चाहिए।बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक बद्रीनाथ भावले तिंवरी सरपंच अचल सिंह गहलोत , गंगा सिंह भाटी,ओमप्रकाश, मगराज, वीरेंद्र गहलोत मुकेश पंडित के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।