विद्यालय में मनाया मदर्स डे बच्चों ने बढ़ चढ़ कर लिया भाग

जोधपुर राजस्थान

जोधपुर बागर चौक फोर्ट रोड में स्थित वैदिक इन्टरनेशनल स्कूल में आज दिनांक 13 मई 2024 को मातृ दिवस व रेड डे बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। जिसमें श्री वैदिक कन्या पाठशाला समिति के अध्यक्ष महेश गहलोत, कोषाध्यक्ष प्रमोद कच्छवाह, श्री वैदिक कन्या सी. सै. विद्यालय के प्रधानाचार्या मधुबाला गौड़ परिहार व वैदिक इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल सुश्री मीनाक्षी सोनी एवं हिंदी व अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय के समस्त स्टाफ व अभिभावक भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर माताओं के द्वारा रैंप वाक व खेलकूद कार्यक्रम में बड़े उत्साह से भाग लिया। रैंप वॉक में छात्र वैदिक इंटरनेशनल स्कूल 2024 की सर्वश्रेष्ठ माँ का खिताब कक्षा IV की गरिमा सांखला की माताजी श्रीमती खुशबू सांखला को मिला ।

खेलकूद प्रतियोगिता में फूलो की माला बनाने में कक्षा के.जी. के जतिन शर्मा की माताजी श्रीमती
जया शर्मा ने प्रथम स्थान व गुब्बारे फुलाओं व फोड़ो में कक्षा VI की नोरिन के माताजी श्रीमती नूर बानो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिन्हें विद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया गया | इस अवसर पर सभी मातृ शक्ति ने बड़े जोश से कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रेनू मेहरा द्वारा किया गया ।

अंत में वैदिक इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल सुत्री मीनाक्षी सोनी ने अपने उद्बोधन में सभी माताओं को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया ।