पुलिस ने डाक पार्सल के ट्रक से अवैध डोडा पोस्त की बड़ी खेप की बरामद

क्राइम जोधपुर राजस्थान

जोधपुर में तस्कर अब तस्करी को लेकर नए-नए तरीके आजमाने लगे हैं। ताजा मामला जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के विवेक विहार थाना क्षेत्र का है। यहां पर पुलिस ने डाक पार्सल के ट्रक से अवैध डोडा पोस्कीत बड़ी खेप बरामद की है।

पुलिस ने गाड़ी से करीब 23 क्विंटल डोडा पोस्त सहित 8 किलो अफीम का दूध भी बरामद किया है। बरामद डोडा पोस्त और अफीम की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए से अधिक की बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने डाक पार्सल की गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर को गिरफ्तार किया है उससे अब तस्करी नेटवर्क को लेकर पूछताछ की जा रही है।डीसीपी राजेश कुमार ने बताया की विवेक

विहार थाना पुलिस ने 22 क्विंटल 61 किलो डोडा सहित 8 किलो अवैध अफीम बरामद किया गया। मामले में बिरमाराम विश्नोई नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। ट्रक पाली से मोगडा घुमटी होते हुए सालावास की तरफ जाने की सूचना मिली थी। इसको लेकर पुलिस टीम ने कार्रवाई की। इस मामले में शामिल अन्य तस्करों की तलाश की जा रही है। पिछले माह पकड़ा था 3 करोड़ का डोडा

बता दे कि इन दिनों तस्कर पुलिस की नजरों से बचने के लिए डाक पार्सल की गाड़ियों से लेकर सीमेंट के मिक्सर में भी तस्करी कर रहे हैं। इसी को लेकर पिछले माह 29 जनवरी को बासनी थाना पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई थी।बासनी थाने के पास शाम के समय चित्तौड़गढ़ नम्बर के एक सीमेंट मिक्सर को पुलिस ने रूकवाया। जांच करने पर मिक्सर के अंदर सीमेंट की जगह कट्टों में भरा हुआ डोडा पोस्त पाया गया। मिक्सर में 111 कट्ट्टों में 22 क्विंटल डोडा पोस्त भरा हुआ था, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 3 करोड़ 35 लाख रुपए थी। पुलिस ने मिक्सर के ड्राइवर मंदसौर गांधी सागर के प्रेमपुरिया निवासी ओमप्रकाश पुत्र गोपाल गुर्जर को गिरफ्तार किया। इस डोडा पोस्त को जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र में सप्लाई करना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *