बाड़मेर शिव तहसील की बेटी डॉ.हस्तु कन्हैयालाल परमार ने डाक्टर बनकर अपने दादा का सपना पूरा किया, डॉ.हस्तु ने डाक्टर बनाकर अपना और अपने पूरे परिवार, समाज, गांव व जिले का मान बढ़ाया हे ,डॉ.हस्तु कानाराम माली एवं माया देवी की पुत्री हे उनके माता पिता को अपनी पुत्री पर गर्व है डाक्टर बनाने पर घर में खुशी का माहोल हे घर पर प्रत्यक्ष या अपत्यक्ष रूप से लोगो का बधाई देने का लगा ताता l डॉ.हस्तु ने अपनी सफलता का कारण माता – पिता,दादा – दादी और गुरु जानो को बताया हे उनके सहयोग और मार्गदर्शन के कारण ही सफलता मिली डॉ.हस्तु परमार के दादा हजारीराम माली और दादी राधा देवी का सपना था की उनकी पोती डाक्टर बने पोती ने अपनी दादा के सपने को साकार किया,दादा ने पोती के डाक्टर बनने पर खुशी जहीर की ओर घर पर आने वाले सभी को मिढ़ाई खिलकर मुंह मिढा कराया ,दादा ने कहा कि हमारे शिव तहसील में और हमारी 7 पीढ़ियों में ये पहली बच्ची डाक्टर बनी हे उन्हानें कहा कि आप भी अपनी बेटियो को पढ़ाओ जिससे वो अपने पैरो पर खड़ी हो सके और अपने सपनो को पूरा करे , घर परिवार और गांव का मान बढ़ा सके l
डॉ.हस्तु परमार ने बीएचएमएस (होम्योपैथिक चिकित्सा और सर्जरी )स्नातक:डीएसएचएमसी-एमयूएचएस, पुणे से इसी वर्ष में अध्यन पूर्ण किया .,डॉ.हस्तु की इस उपलब्धि पर पूरा परिवार खुशी से झूम रहा है। आस-पडौस के लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। हर कोई संस्कृति की कर्मठता तथा लगन की दाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए होनहार बेटी को अपना आशीष दे रहा हैं।