नर्सेज की लंबित मांगों के निराकरण हेतु राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह मेड़तिया के नेतृत्व में विभिन्न अस्पतालों के नर्सेज ने डॉ एस एन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य रंजना देसाई को ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रमुख रुप से नर्सेज को मोडीफाई ए सी पी के प्रपोजल भिजवाने हेतु, सभी अस्पतालों में क्रेच बनवाने , कोरोना काल में सेवा देने वाले नर्सेज को कोविड भत्ता दिलाने, नर्सेज हेतु आवास की व्यवस्था करने, डि.पी.सी होने तक नर्सिंग अधीक्षक के पद भरने, अस्पताल में नए-नए विभाग खुलने पर नर्सेज के पद सृजित करने सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतू मांग की गई। बिजेंदर सिंह मेड़तिया ने बताया कि उक्त मांगो पर प्राचार्य डॉ रंजना देसाई ने सभी मांगो पर विचार विमर्श कर शिघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान गोपाल व्यास, विनोद गहलोत, संपत सांखला,किशनसिंह राजपुरोहित प्रेमलता चैधरी,विनोद बामणिया, अर्चना अग्रवाल, कुसुम जोशी, सुरेंद्र सिंह, गायत्री मेड़तिया , नरसिंह परिहार,किशन दादलिया, नंदलाल,तेजाराम, बस्ती राम सहित कई राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे।