मानसून पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

जोधपुर राजस्थान

आगामी मानसून एवं जल भराव की स्थितियों से निपटने की रखें पूर्ण तैयारी – जिला कलक्टर

भराव क्षेत्रों में पर लगाएं चेतावनी बोर्ड

जोधपुर, जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी मानसून को देखते हुए संभावित बाढ़ एवं जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन से जुड़ी तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला कलक्टर अग्रवाल ने आवश्यक उपकरणों सहित संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चत करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने संवेदनशील एवं जल भराव स्थानों को चिन्हित करने, रेस्क्यू टीमें तैयार रखने, कंट्रोल रूम बनाने, विस्थापित लोगों के पुनर्वास सहित आपदा प्रबंधन से जुड़े समस्त दिशा-निर्देशों की पूर्ण पालना के निर्देश दिए।

अग्रवाल ने कहा कि रेस्क्यू टीमें पूरे संसाधनों के साथ तैयार रहे, ताकि आपदा की स्थिति में बचाव कार्य तुरंत शुरू किए जा सकें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्त जल भराव क्षेत्रों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए। साथ ही, डाउन स्ट्रीम की बस्तियों का निरीक्षण करने, जल भराव क्षेत्रों पर चेतावनी बोर्ड लगाने, जल भराव की स्थिति में लोगों का अन्य स्थानों पर पुनर्वास करने के लिए स्थलों को चिन्हित करने सहित पानी निकासी के लिए पर्याप्त पंप सेट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने निचले क्षेत्रों में जल भराव पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के पर्याप्त इंतजाम करने के साथ ही गैर सरकारी संगठनों एवं भामाशाहों के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को समय पर नालों की पर्याप्त सफाई करने के भी निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने डिस्कॉम के अधिकारियों को ढीले तारों को कसने, बाढ़ की स्थिति में विद्युत व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में ट्रांसफार्मर, पोल, कण्डक्टर एवं अन्य उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जर्जर स्कूल बिल्डिंग का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करने एवं नगर निगम को खतरनाक भवनों की सूची बनाने सहित ओपन मैनहॉल-नालों इत्यादि को ढंकने के निर्देश दिए।

अग्रवाल ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को मोबाइल टीमें बनाने, क्लोरीन की टैबलेट एवं अन्य जीवन रक्षक दवाओं के साथ ही मौसमी बीमारियों से निपटने के भी पूरे इंतजाम रखने तथा पशुपालन विभाग को पशुओं में फैलने वाली मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं चारे-पशु आहार इत्यादि के लिए व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होंने आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को बीएसएफ, सेना एवं वायुसेना के साथ समन्वय रखने के निर्देश दिए, ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में मदद ली जा सके। साथ ही, बाढ़ नियंत्रण कक्ष में उन्होंने बचाव दल एवं संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त उत्साह चौधरी, नगर निगम उत्तर के आयुक्त अतुल प्रकाश, नगर निगम दक्षिण की आयुक्त डॉ. टी शुभमंगला, अतिरिक्त जिला कलक्टर तृतीय डॉ. सुनीता पंकज, उपखंड अधिकारी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, पीडब्लूडी, जल संसाधन, रसद, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पुलिस, एसडीआरएफ, नागरिक सुरक्षा, आरएसी, मौसम विभाग सहित आपदा प्रबंधन से जुड़े समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।