- – निगम अधिकारियों के साथ ठेला यूनियन एवं नई सड़क व्यापारिक एसोशियसन की बैठक में हुआ निर्णय
जोधपुर,
नई सड़क पर बेतरतीब रूप से लगे हाथ ठेलो को व्यवस्थित करने और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने को लेकर बुधवार को नगर निगम अधिकारियों के साथ ठेला यूनियन एवं नई सड़क व्यापारिक एसोशिएसन के पदाधिकारी की बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया कि वेंडिंग सर्वे के अलावा लगे हाथ ठेला को हटाने के लिए 17 मार्च से विशेष अभियान चलाया जाएगा। अधीक्षण अभियंता भरत टेपण की अध्यक्षता में आयोजित हुई, इस बैठक में ठेला यूनियन के अध्यक्ष ओमप्रकाश देवड़ा , नई सड़क व्यापारिक एसोशिएसन के अध्यक्ष नवीन सोनी एवं दोनों संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि नई सड़क पर बेतरतीब रूप से लगे हाथ ठेलो को व्यवस्थित किया जाए , इसके लिए निर्णय लिया गया कि नगर निगम उत्तर की ओर से करवाए गए वेंडर सर्वे में 135 ठेला चालकों के नाम सूचीबद्ध है। इन 135 ठेलो के अलावा जो भी अवैध ठेले नई सड़क पर खड़े हो रहे हैं , उन्हें हटाने एवं जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी, वहीं सभी ठेलो के लिए यूनिफॉर्म हाइट तय की गई है। ठेला चालक ढाई फीट की हाइट तक पर्दा लगाकर ठेले को कवर कर सकेंगे, साथ ही ठेला चालकों को कचरा पात्र रखना अनिवार्य होगा। अधीक्षण अभियंता भरत टेपण ने बताया कि 16 मार्च तक सभी ठेले चालकों को व्यवस्थाओं को सुधारने का समय दिया गया है, वही 17 मार्च से नगर निगम उत्तर की ओर से विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें बेहततीब रूप से खड़े ठेलो को व्यवस्थित करने एवं अवैध रूप से लगे ठेलो को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम उत्तर के इस निर्णय पर ठेला यूनियन एवं नई सड़क व्यापारिक संगठन के पदाधिकारी ने भी अपनी सहमति जताई है।