अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्ध 2 कार्यवाही कर 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

पिण्डवाड़ा राजस्थान

राव मुकेशपाल सिंह पिंडवाड़ा

पिंडवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभुदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व डिप्टी जेठूसिंह के सुपरविजन में एवं सीआई हमीरसिंह भाटी के नेतृत्व में मोरस चौकी एसआई पन्नालाल द्वारा पिछले 24 घण्टो में मादक पदार्थों के विरूद्ध 2 कार्यवाही करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अवैध डोडा पोस्त सहित 3 कार को जब्त किया गया।

पुलिस ने ये की कार्यवाही

7 मार्च को सायं गश्त व नाकाबंदी के दौरान पुलिस व डी.एस.टी. सयुक्त टीम द्वारा मारूति सुजुकी स्वीफ्ट वीएक्सआई कार नम्बर जीजे 27-डीएम-4118 से कुल वजन 29 किलो 800 ग्राम डोडा पोस्त जब्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर परिवहन में प्रयुक्त कार को जब्त किया गया। वही दूसरी कार्यवाही 8मार्च को मौरस चौकी के सामने नेशनल हाईवे नम्बर 27 पर दौराने नाकाबन्दी वाहन मारूति सुजुकी स्वीफ्ट वीडीआई कार नम्बर जीजे 03 केसी 2331 से कुल वजन 43.300 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया व परिवहन में प्रयुक्त मारूति सुजुकी स्वीफ्ट वीडीआई कार नम्बर जीजे-03-केसी-2331 व एस्र्कोटिंग में प्रयुक्त वाहन स्वीफ्ट वीडीआई कार नम्बर जीजे-01-आरबी-8483 को जब्त किया।

इनको किया गिरफ्तार –

दूदाराम पुत्र दमाराम जाति जाट उम्र 28 वर्ष निवासी गुन्दाउ पुलिस थाना करडा जिला सांचौर, हरदाराम पुत्र नवाराम जाति जाट उम्र 20 वर्ष निवासी देवडा पुलिस थाना झाब जिला सांचौर।,इन्द्रकुमार कुमावत पुत्र गोपालाल जाति कुमावत उम्र 30 वर्ष निवासी राजगढ पुलिस थाना पारसोली जिला चितौडगढ।

इस पुलिस टीम की रही भूमिका

ईश्वरसिह हैड कानि. (डीएसटी) दिलीप कुमार हैड कानि. कांस्टेबल आईदानसिह , मुकेश कुमार , लक्ष्मीलाल (डीएसटी), अरुण कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *