ओसियां, श्रवण सिंवर
ओसियां के सामराऊ गांव में भामाशाहों के सहयोग से पक्षी आश्रय स्थल व चुग्गा घर का निर्माण किया गया। नवनिर्मित चिड़िया घर का लोकार्पण ओसियां के विधायक भेराराम सियोल के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि राजस्थान सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री शंभूसिंह की खेतासर तथा पंचायत समिति ओसियां की प्रधान बदन कंवर खेतासर, पूर्व सरपंच ठाकुर सवाई सिंह, माजीसा धाम के गादीपति राजेश बोथरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य माधाराम बिश्नोई में किया गया। समारोह की अध्यक्षता सरपंच कांता कंवर पर्वतसिंह भाटी द्वारा की गई। ग्राम पंचायत सामराऊ के सरपंच भाटी ने बताया कि ग्राम पंचायत सामराऊ के आबादी क्षेत्र के मुख्य चौहाटा में भामाशाह के सहयोग से लगभग साढे ₹5,50000 लाख रुपए लगाकर यह चिड़िया घर पक्षियों का आश्रय स्थल बनाया। जिसमें लगभग 3000 पक्षी रह सकते हैं। एवं इसकी ऊंचाई 70 फिट है विभिन्न रंग में बना यह चिड़िया घर ग्राम पंचायत सामराऊ का आकर्षण केंद्र बना हुआ है।जिसमें भामाशाह माजीसा धाम के गादीपति राजेश बोथरा, एडवोकेट परबत सिंह भाटी, प्रवासी उद्यमी पेपाराम, मांगीलाल सुथार, मुरलीधर चांडक, आईदानाराम सुथार, बाबूराम एवं अन्य भामाशाह ने सहयोग देकर चिड़ियाघर का निर्माण कराया। जिससे क्षेत्र के कबूतर अन्य पक्षी आश्रय ले सकेंगे। चिड़ियाघर निर्माण गुजरात के ठेकेदार द्वारा किया गया। सरपंच भाटी ने सभी सहयोगकर्ताओं व ग्रामवासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पूर्व सरपंच रूघाराम सुथार, मांगीलाल सुथार, विशनाराम सुथार, नारायण सिंह भाटी, व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष आईदान सिंह, कुशालचंद सोनी, जगदीश सोनी, दिनेश वैष्णव, प्रदीप वैष्णव, गजेसिंह इत्यादि की उपस्थिति रही।