ललिता जाटोलिया
फ्रंट लाइन वूमेन्स ग्रुप कि संयोजक ललिता जाटोलिया ने बताया कि पीपल कैफे एंड रेस्टोरेंट भदवासिया मे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ महिला शिक्षा के क्षेत्र मे अभूतपूर्व योगदान देने वाली सावित्री बाई फुले व भारतीय संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ हुआ l कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्या उर्मिला कुलदीप,बरखा सिंगाड़िया,सीमा कनवाड़िया,मंजु गोसाईवाल,सुमित्रा बंशीवाल व प्रेमलता मुंडोतिया आदि ने महिला सशक्तिकरण,बालिका शिक्षा व महिलाओं पर बढ़ते अत्याचारों के कारण व समाधान आदि विषयों पर विचार व्यक्त किये l कार्यक्रम मे म्यूजिकल चेयर खेल व गुब्बारे फोड़ो प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया l

कार्यक्रम मे आर्थिक सहयोग करने वाले प्रेरकों का भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम मे भाग लेने वाली सभी महिलाओं को संविधान कि पुस्तक भेंट कि गई l एनसीसी केडेट को भी सम्मानित किया गया l कार्यक्रम मे दाड़मी सिंगाड़िया,डॉ.भारती आर्य,लीना सुखाड़िया,चन्द्रकांता मोसलपुरी,मीमा खोरवाल,संगीता बारोलिया,शारदा धोलिया,गीता नवल,कंचन नवल,हरिलता चौहान सहित सेकड़ों महिलाएं उपस्थित रही l