जोधपुर, नगर निगम आयुक्त उत्तर अतुल प्रकाश ने बुधवार को शहर के विभिन्न प्राचीन जल स्रोतों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आयुक्त उत्तर अतुल प्रकाश ने महामंदिर स्थित नाथ जी का झालरा, चांदपोल स्थित क्रिया का झालरा , जालेची झालरा, रघुनाथ बावड़ी, गुलाब सागर तालाब, महिला बाग का झालरा, त्रिपोलिया स्थित गोविंदा बावड़ी और जालौरी गेट बारी स्थित नाजर की बावड़ी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने इन सभी जल स्रोतों की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली , साथ ही साफ-सफाई को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी मुख्य सफाई निरीक्षकों को निर्देशित किया कि इन जल स्रोतों की नियमित रूप से साफ सफाई की जाए। आयुक्त ने इन जल स्रोतों में कचरार, सीवरेज या अन्य अपशिष्ट पदार्थ डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिविल विंग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन जल स्रोतों पर मरम्मत की आवश्यकता है, उसके लिए तकनीमा रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करें, ताकि इन जल स्रोतों की मरम्मत कार्य को पूरा किया जा सके। इस दौरान अधीक्षण अभियंता पी एस तंवर ,अधिशासी अभियंता सुनील व्यास, संदीप माथुर, मुख्य सफाई निरीक्षक अपूर्व कुमार, लक्ष्मण और दीपक मौजूद थे।