जोधपुर। राजस्थान सरकार द्वारा वित्तमंत्री दियाकुमारी द्वारा गुरुवार को विधानसभा में पेश किए लेखानुदान यानी अंतरिम बजट को लेकर संसदीय कार्य, विधि व न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने सराहना करते हुए कहा कि ये अंतरिम बजट सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय की परिकल्पना के साथ किसान, युवा व महिलाओं को राहत देने वाला है। मंत्री पटेल ने कहा कि राजस्थान के विकास का रोडमैप है। जो राजस्थान सरकार के विजन को परिलक्षित करता हैं। लेखानुदान में किसान, बेरोजगार युवा, निम्न व मध्यम परिवार को मध्यनजर रखते हुए सुदृढ व विकसित राजस्थान की परिकल्पना के साथ पेश किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बहुत संतुलित लेखानुदान प्रस्तुत किया है। लूणी विधानसभा क्षेत्र के अमृता देवी पार्क विकसित करने की घोषणा से क्षेत्रवासियों को नई सौगात मिली हैं। वही किसानों को बीज किट, किसान सम्मान निधि, फॉर्म पोंड, कस्टम हायरिंग केंद्र जैसी महत्वपूर्ण घोषणा से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। 70,000 नई भर्तियां की घोषणा कर बेरोजगार युवाओं के चेहरों पर खुशी की रौनक लौटी हैं। गोपालको के लिए ब्याज मुक्त ऋण की व्यवस्था करने, सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए 5 लाख घरों में सोलर पैनल लगाने, 25 लाख घरों तक नल से जल पहुंचाने जैसी कई महत्वपूर्ण घोषणा की गई है। वही लाडो प्रोत्साहन योजना में गरीब परिवारों की बेटियों को एक लाख का सेविंग बॉन्ड देने, प्रसव की राशि बढ़ाकर 6000 करने की घोषणा कर महिलाओं को सशक्त करने का प्रयास किया गया है। गरीब परिवारों की बेटियों के लिए केजी से पीजी तक शिक्षा मुक्त करने की भी महत्वपूर्ण घोषणा की गई है। वही मंत्री पटेल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर जयपुर, जोधपुर व कोटा में 500 इलेक्ट्रिक बसें चलाने का निर्णय भी आमजन में लिए सस्ता ,सुलभ परिवहन उपलब्ध होगा और पर्यावरण प्रदूषण से भी शहर को निजात मिलेगी। मंत्री पटेल ने कहा कि अंतरिम बजट हर वर्ग के लिए वरदान साबित होगा।