भ्रष्टाचारी पाताल में छुपे होंगे तो भी उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे : शेखावत

जोधपुर राजस्थान

जोधपुर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दो टूक कहा कि जो भी भ्रष्टाचार में लिप्त होगा, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। मोदी सरकार की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति है। शेखावत ने स्पष्ट कहा कि जिसने गलत नहीं किया है, उसको डरने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन जिन लोगों ने गलत किया है, जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है, वो पाताल में भी छुपे होंगे तो उनको निकालकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जोधपुर प्रवास के दौरान केन्द्रीय मंत्री शेखावत मंगलवार शाम मीडिया से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। बुधवार को होने वाले स्नेह मिलन कार्यक्रम के विषय में उन्होंने कहा कि शहर के सभी नए-पुराने भाजपा परिवार के सदस्यों का स्नेह मिलन बुधवार सायं कमला नेहरू नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर केशव परिसर में आयोजित किया गया है। भाजपा की प्रचंड विजय में कार्यकर्ताओं का किया गया परिश्रम और भागीरथी पुरुषार्थ ही उसका आधार बना है। शेखावत ने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव के बाद सामूहिक पारिवारिक मिलन और देश में इस सहस्त्राब्दी की सबसे बड़ी घटना मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का वापस अपने घर में प्रवेश, उसको लेकर जो शहर में तैयारी की जानी है, उन सब के लिए सामूहिक रूप से बातचीत करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित हुआ है। शेखावत ने कहा कि 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की जोधपुर में जो हमें तैयारी करनी है, उसके विषय में भी चर्चा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *