मंडल रेल प्रबंधक जी ने शीघ्र ही उक्त रेल को तिंवरी में रुकवाने का आदेश जारी करने की बात कही।

जोधपुर राजस्थान

जोधपुर -पोकरण स्पेशल रेल 04809-04810 के तिंवरी स्टेशन पर ठहराव की मांग को लेकर त्रिभुवन सिंह जी भाटी (रेल यात्री परामर्श दात्री समिति सदस्य )के नेतृत्व में तिंवरी के प्रतिनिधि मंडल ने मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा प्रतिनिधि मंडल में उप सरपंच संतोष कुमार शर्मा, प्रधान प्रतिनिधि भूराराम भाटिया, दुर्गादास वैष्णव, अजय गोयल, दिलीप खत्री, महेश गोयल, अर्जुन सिंह चौहान व उम्मेद सिंह पीड़ियार आदि शामिल थे