जोधपुर में कांगो फीवर से एक महिला की मौत

जोधपुर राजस्थान

जोधपुर जोधपुर में कांगो फीवर से एक महिला की मौतहो गई । मौत के बाद चिकित्सा महकमे में में हड़कंप गया ।बताया जा रहा है कि बनाड़ के नादडा गांव की रहने वाली 51 वर्षिय सुमेर कंवर को गत 30 अक्टूबर को तबीयत बिगड़ी तबीयत बिगड़ने के बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया ‌। वहां से उसे मथुरादास माथुर अस्पताल रैपर कर दिया गया । वहां भी कुछ दिन रखने के बाद महिला को अहमदाबाद रेफर किया गया । जहां उसका 8 अक्टूबर को निधन हो गया निधन होने के बाद महिला का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया । लेकिन जब इसकी सूचना चिकित्सा विभाग जयपुर को मिली तो चिकित्सा विभाग जयपुर ने जोधपुर चिकित्सा विभाग को सूचित किया और चिकित्सा विभाग जोधपुर की टीम तुरंत उसके गांव नादडा पहुंची और वहां पर आस पड़ोस के सैंपल लिए गए बताया जा रहा है कि महिला पशुधन रखती थी और उसी से उसको यह फीवर हुआ फिलहाल चिकित्सा महकमा ने मौके से सैंपल लिए हैं साथ ही 15 दिन तक महिला के संपर्क में आने वाले तमाम लोगों को चिकित्सा विभाग अगले 15 दिन तक उनकी मॉनिटरिंग करेगा डिप्टी सीएमएचओ प्रीतम सांखला ने बताया कि चिकित्सा विभाग जयपुर से सूचना मिलने के बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची है और महिला के परिवार व उनके आस पड़ोस के सैंपल लिए गए फिलहाल सैंपलों की लैब में भिजवाए गए हैं सैंपल आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी