पंजाब: एनआरआई बुजुर्ग दंपती पर हमला, दिल्ली एयरपोर्ट से लौटते समय लूट की कोशिश, बाथरूम में छिपे

क्राइम

संघा ने फेसबुक पर लिखी पोस्ट में एनआईआर की बुजुर्ग मां की फोटो शेयर की है। साथ ही लिखा है कि जो विदेशी लोग दिल्ली एयरपोर्ट से रात के समय कारों में अकेले पंजाब की ओर आते हैं, वे सावधान हो जाएं।

मलोट के रहने वाले एक एनआरआई बुजुर्ग दंपती पर दिल्ली एयरपोर्ट से लौटते समय हाईवे पर लुटेरों ने तेजधार हथियारों से हमला कर लूटने की कोशिश की। फरीदकोट के समाजसेवी शिवजीत सिंह संघा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर एनआरआई परिवारों के लोगों से रात के समय लौटते समय हाईवे पर सावधानी बरतने का आह्वान किया है। 

संघा ने फेसबुक पर लिखी पोस्ट में एनआईआर की बुजुर्ग मां की फोटो शेयर की है। साथ ही लिखा है- ये बहुत ही महत्वपूर्ण पोस्ट, जो विदेशी लोग दिल्ली एयरपोर्ट से रात के समय कारों में अकेले पंजाब की ओर आते हैं, वे सावधान हो जाएं। एक बुजुर्ग मां लगभग 12 बजे हवाई अड्डे पर उतरी। वहां से अपने पति सहित कुछ युवकों के साथ मलोट के लिए निकल पड़ीं। वे दिल्ली से निकलकर पानीपत जालंधर हाईवे पर स्थित मन्नत ढाबा पर रात करीब एक बजे खाना खाने के लिए रुके थे। इसी दौरान एक कार में सवार कुछ युवक उनकी गाड़ी का पीछा करने लगे। दस किलोमीटर के बाद अचानक युवकों ने अपनी कार उनकी कार के सामने लगा दी और रुकने का इशारा किया। उनके हाथों में बेसबॉल और लोहे की रॉड थीं। 

पीड़ितों ने वहां से किसी तरह अपनी गाड़ी निकाली तो लुटेरों ने फिर से 10 से 15 किलोमीटर तक उनका पीछा किया। गाड़ी में दंपती के अलावा चालक और एक अन्य व्यक्ति था। युवकों ने उन्हें रोककर हमला कर दिया। किसी तरह उन लोगों ने एक पेट्रोल पंप पर बाथरूम में घुसकर जान बचाई। पुलिस को इस घटनाक्रम की जानकारी दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।