Budget 2024 Highlights- केंद्र सरकार ने अप्रैल 2015 मुद्रा योजना शुरू की थी. पिछले करीब 9 सालों में इस योजना का लाभ 40 करोड़ से ज्यादा लोग उठा चुके हैं.
Union Budget 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला और संसद के मानसून सत्र के दौरान लगातार सातवां केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं. अपने बजट भाषण में उन्होंने देश में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च की गई प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) के तहत दिए जाने वाले लोन की सीमा को बढाने का ऐलान किया. इस योजना में अब 20 लाख तक का लोन दिया जाएगा. पहले लोन की अधिकतम सीमा 10 लाख रुपये थी.
केंद्र सरकार ने अप्रैल 2015 मुद्रा योजना शुरू की थी. पिछले करीब 9 सालों में इस योजना का लाभ 40 करोड़ से ज्यादा लोग उठा चुके हैं. अपना कोई काम शुरू करने वाला या फिर अपने काम को विस्तार देने के लिए 50 हजार रुपये से लेकर 10 लाख तक का लोन मुद्रा योजना के तहत दिया जाता रहा है. अब इस योजना के तहत 20 लाख तक का लोन बनेगा.
कौन ले सकता है मुद्रा लोन
2015 में शुरू हुई इस योजना का मकसद रेहड़ी पटरी वाले से लेकर छोटे कारोबारी को अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए बिना गारंटी धन मुहैया कराना है. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लोन किसी भी बैंक माइक्रोफाइनेंस कंपनी या एनबीएफसी के माध्यम से ले सकते हैं. कोई भी भारतीय जो कारोबार कर रहा है या अपना व्यापार शुरू करना चाहता है, वह मुद्रा लोन ले सकता है.
तीन श्रेणियों में मिलता है लोन
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) के तहत तीन श्रेणियों में ऋण दिया जाता है. पहली कैटेगरी शिशु लोन की है. इसमें 50,000 रुपये का गारंटी फ्री लोन मिलता है. किशोर कैटेगरी में 50,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है. तरुण श्रेणी में 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन सरकार देती है. अब इस सीमा को बढाकर 20 लाख कर दिया गया है. यानी तरुण श्रेणी में अब 5 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा.