IAS Puja Khedkar: ट्रेनी IAS पूजा खेडकर मामले में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, संघ लोक सेवा आयोग ने ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. इससे सवाल गहराने लगा है कि क्या अब उनका कैंडिडेचर रद्द हो जाएगा और उनकी सरकारी नौकरी चली जाएगी.
नई दिल्ली (IAS Puja Khedkar). ट्रेनी IAS पूजा खेडकर कंट्रोवर्सी में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. यूपीएससी ने पूजा खेडकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. बता दें कि एक के बाद एक विवाद सामने आने पर यूपीएससी ने हाल ही में महाराष्ट्र सरकार को पत्र लिखकर पूजा खेडकर के सभी सर्टिफिकेट व अन्य दस्तावेज मांगे थे. इससे पहले पूजा खेडकर की प्रोबेशनरी ट्रेनिंग रद्द कर दी गई थी और उन्हें 23 जुलाई तक लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन ट्रेनिंग एकेडमी पहुंचने के लिए कहा था.
इतना एक्शन लेने के बाद अब आखिरकार यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग ने सख्त कदम उठाते हुए ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.