पुतिन के साथ डिनर पर PM मोदी ने यूक्रेन युद्ध पर की स्पष्ट चर्चा – लाइव अपडेट्स

देश

पीएम मोदी की दो दिवसीय रूस यात्रा के कार्यक्रम में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ रात्रिभोज, भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत और 22वां भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन शामिल है, जहां दोनों देशों के नेता वैश्विक हित के कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

नई दिल्ली:

PM Modi Russia Visit: पीएम नरेंद्र मोदी रूस के दौरे पर हैं. राजधानी मॉस्को पहुंचने पर सोमवार वनुकोवो अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. रूस के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से कहा कि मैं आपको फिर प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई देता चाहता हूं. मुझे लगता है कि ये कोई संयोग नहीं है, ये सरकार के प्रमुख के तौर पर आपके कई सालों के काम का परिणाम है.

रूस के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से कहा, “आप बहुत ऊर्जावान व्यक्ति हैं, आप जानते हैं कि भारत और भारतीय लोगों के हित में परिणाम कैसे हासिल किए जा सकते हैं. वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि नोवो-ओगारियोवो में मेरी मेजबानी करने के लिए राष्ट्रपति पुतिन का आभार. मुझे वार्ता का इंतज़ार है, जो निश्चित रूप से भारत और रूस के बीच दोस्ती के बंधन को और मजबूत करने में काफी मदद करेगी. आज पीएम मोदी 22वें रूस-भारत शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे.

भारतीय प्रवासी के एक सदस्य, चक्रमणि कहते हैं, “हम प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं. वह हमेशा हमारी मदद करते रहे हैं. हम सभी उन्हें देखने के लिए बहुत जल्दी उठे और मॉस्को आने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.”

युद्ध रोकने की अपील
रूस की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर PM मोदी ने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की अपील की. मॉस्को में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आधिकारिक आवास पर उनके साथ एक अनौपचारिक बैठक के दौरान, पीएम मोदी ने उनसे कहा कि युद्ध के मैदान पर कोई समाधान नहीं खोजा जा सकता है.

बातचीत और कूटनीति ही आगे का रास्ता
माना जाता है कि पीएम मोदी ने रात्रिभोज के दौरान पुतिन से कहा, “भारत ने हमेशा क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता सहित संयुक्त राष्ट्र चार्टर का सम्मान करने का आह्वान किया है. युद्ध के मैदान पर कोई समाधान नहीं है. बातचीत और कूटनीति ही आगे का रास्ता है.”

PM मोदी का रूस दौरा का शेड्यूल (भारतीय समय अनुसार)

  • 11:30 AM-12:10 PM भारतीय समुदाय से मुलाकात
  • 01:00-01:10 PM क्रेमलिन में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि
  • 1:30-02:00 PM क्रेमलिन में दोनों नेताओं के बीच वार्ता
  • 2:30-3:30 PM- मोदी-पुतिन के नेतृत्व में वार्ता
  • 3:30-05:05 PM- प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता
  • 07:00 PM- ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना रवाना
  • 11:00 बजे PM- विेयना में राजकीय डिनर

मोदी-पुतिन द्विपक्षीय वार्ता…क्या है एजेंडा? 

– द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देना
– व्यापार और आयात-निर्यात पर ज़ोर
– रूस में फंसे भारतीयों का मुद्दा
– रक्षा, शिक्षा, ऊर्जा सहयोग पर चर्चा 
– भारत-रूस संबंधों के मुख्य पहलू तेल पर चर्चा
– रेलवे, बैंकिंग, स्टील क्षेत्र में निवेश बढ़ाना

कुछ ऐसा है भारत-रूस का रिश्ता

– द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के इच्छुक दोनों देश
– रूस से कच्चे तेल की ख़रीददारी में टॉप पर भारत
– भारत का 7वां सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है रूस
– 2023-24 में द्विपक्षीय व्यापार ने बनाया रिकॉर्ड
– 65.70 अरब डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंचा
– भारत-रूस परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग में पार्टनर  
– रूस ने UNSC स्थाई सदस्यता पर भारत का समर्थन किया
– युद्ध के दौरान भारत-रूस व्यापारिक संबंध बने रहे

भारत-रूस संबंध: कुछ दुविधाएं 

– अमेरिका के साथ रणनीतिक साझेदारी को संतुलित करना 
– रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारत का रूस के साथ समझौता
– रूस से भारत के रक्षा आयात में गिरावट आना
– चीन, पाकिस्तान के साथ रूस के सहयोग का बढ़ना