अख्तर मनियार रिपोर्टर, चूरू
बिसाऊ:हरयालों राजस्थान अभियान के तहत शहर के न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल, बिसाऊ के 950 बच्चों ने मानव श्रृखला बना करकर मॉ लिखा और एक पेड मॉ के नाम का संकल्प लिया। इस दौरान 1101 पौधो का वितरण किया गया। स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में थानाधिकारी रामसिंह यादव, बिसाऊ नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य गरिमा चाहर,कैप्टेन जाफर अली,संस्था निदेशक डॉ प्रताप सिंह, सचिव विनोद सिहाग, इंजि, नवीन सिंहाग, पुष्पा चौधरी,प्रिसिंपल भंवरी शर्मा,शारिरीक शिक्षक सुरेन्द्र कुमार, मोहनलाल भार्गव,अयुब खान सहित विद्यालय स्टॉफ ने सभी बच्चों को लगाए गए पौधों का संरक्षण व देखभाल करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में बच्चों की सभी माताओं को एक एक पौधा वितरित किया।
संस्था निदेशक डॉ प्रताप सिंह ने सभी सदस्यों एवं बच्चों को पौधे ज्यादा से ज्यादा लगाने एवं उनकी संरक्षण के बारे में बताया की । आज के समय में जिस तरह मौसम परिवर्तन हो रहा है उसमें सबसे ज्यादा अहम रोल पर्यावरण का है। हम लोग अपने स्वार्थ के लिए प्रकृति के साथ खिलवाड कर रहे है। उसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड रहा है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवनकाल में ज्यादा से ज्यादा पेड पौधे लगाकर उनका संरक्षण करना चाहिए।