रा उ मा वि पाबनासर में बाल संसद का गठन

Uncategorized

जैसलमेर-रमेश प्रजापत

उपखंड फतेहगढ़ की ग्राम पंचायत पाबनासर मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में संस्था प्रधान दीनाराम सुथार ने बताया कि विद्यालय के सुव्यवस्थित संचालन तथा प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए बाल संसद का गठन किया गया संस्था प्रधान दीनाराम सुथार ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय में विद्यालय के अच्छे संचालन हेतु छात्र-छात्राओं के सहयोग हेतु लोकतांत्रिक तरीके से बाल संसद का गठन किया गया.

जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने अपने मत का प्रयोग करते हुए बाल संसद के सभी पदों पर विद्यालय के सहयोग कार्यों में रुचि लेने वाले सक्रिय तथा समर्पित बच्चों को बाल संसद के पदों पर चुना संस्था प्रधान ने बताया बाल संसद में प्रधानमंत्री उप प्रधानमंत्री खेल प्रार्थना स्वच्छता अनुशासन सांस्कृतिक खोया पाया बागवानी स्टोर प्रमुख टंकार प्रमुख जलदाय शिक्षा गणवेश पोषाहार बालसभा जैसे कई पदों पर मंत्रियों को चुना गया विद्यालय के वरिष्ठ प्रबोधक विक्रम सिंह ने बाल संसद के पदाधिकारी को अपने दायित्व का पालनपुर ईमानदारी वह कर्तव्य के साथ करने की शपथ दिलाई.

विद्यालय की शिक्षक विनोद कुमार राम सिंह दोसा यशवंत कुमार तथा वालंटियर जसराज पवार और बन्ना लाल ने सभी का माला पहनाकर स्वागत किया बाल संसद के प्रधानमंत्री के रूप में ओमप्रकाश देवपाल तथा अन्य छात्र-छात्राओं को मंत्री पद पर चुना गया संस्था प्रधान ने बाल संसद के सभी सदस्यों से आशा जताई कि वे अपने दायित्व का समर्पित भाव से निर्वहन कर विद्यालय को आगे ले जाने में पूरा सहयोग करेंगे इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक विद्यार्थी तथा अभिभावक उपस्थित रहे